Ranchi : झारखंड में एक सितंबर से शराब बिक्री का पूरा सिस्टम बदलने जा रहा है। अब राज्य में शराब की खुदरा बिक्री सरकार नहीं, बल्कि निजी हाथों में होगी। लेकिन इस नई व्यवस्था के साथ ही शराब और बीयर के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। यानी ग्राहक को अब शराब के लिए जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी।
महंगी होगी बीयर और व्हिस्की
उत्पाद विभाग की नई नीति के लागू होते ही शराब और बीयर की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। सबसे ज्यादा असर सस्ती शराब और बीयर पर पड़ा है, जिनकी खपत सबसे ज्यादा होती है। अब 180 रुपये में मिलने वाली 650 एमएल बीयर की कीमत बढ़कर 200 रुपये हो गई है। वहीं, ब्लेंडर्स प्राइड (750 एमएल) जो पहले 1050 में मिलती थी, अब 1200 रुपये में मिलेगी। इसी तरह, 100 पाइपर की कीमत 1950 से बढ़कर 2200 रुपये कर दी गई है।
VAT का पेंच, उठाव पर संकट
शराब की नई कीमतों के साथ ही एक और बड़ा बदलाव यह है कि अब शराब पर नया VAT दर लागू किया जाएगा। 1 सितंबर से VAT 75% से घटाकर 5% कर दिया जाएगा, लेकिन इसके साथ मल्टीपल टैक्स सिस्टम भी जोड़ दिया गया है।
समस्या यह है कि पुराने स्टॉक पर अभी भी पुराना VAT लागू रहेगा, जो 31 सितंबर तक मान्य है। ऐसे में नए दुकानदार पुराने स्टॉक का उठाव नहीं करना चाहते, क्योंकि टैक्स और रेट का अंतर उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। झारखंड शराब व्यापार संघ का कहना है कि जब तक यह उलझन सुलझती नहीं, दुकानदार JSBCL से शराब नहीं उठाएंगे।
क्या 1 सितंबर से मिल पाएगी शराब?
रांची जिले में 150 से ज्यादा खुदरा दुकानों की बंदोबस्ती पूरी हो चुकी है। दुकानदारों ने लाइसेंस फीस और सिक्योरिटी मनी भी जमा कर दी है। विभाग का दावा है कि 1 सितंबर से हर हाल में बिक्री शुरू कर दी जाएगी। वहीं, 30 अगस्त से साइट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
Also Read : रजरप्पा मंदिर मार्ग पर हाथियों के झुंड ने व्यक्ति को कुचला, होटल भी क्षतिग्रस्त