न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का उद्घाटन कल, 13 से रेगुलर परिचालन

रांची: झारखंड के रांची रेल डिवीजन में पहली बार किसी ट्रेन में विस्टाडोम कोच देखने को मिलेगा. यह कोच न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगाई जा रही है. 12 सितंबर को स्पेशल ट्रेन को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. इसके बाद 13 सितंबर से ट्रेन रेगुलर चलेगी. इस ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच होगा. बताते चलें कि यह कोच सफर के दौरान बेहद खूबसूरत और सुखद अहसास कराने वाला होगा. फिलहाल यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना, मेसरा, टाटीसिलवे के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना, मूरी, टाटीसिलवे होकर चलेगी.

14 कोच होंगे इस ट्रेन में

इस ट्रेन का नंबर 18617 रांची से और न्यू गिरिडीह से 18618 होगा। इन ट्रेनों में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 6 कोच, चेयर कार के 3 कोच, वातानुकूलित चेयर कार के 2 कोच एवं विस्टाडोम कोच का 1 कोच, कुल 14 कोच होंगे. बताते चलें कि यह ट्रेन जमुआ, धनवार, महेशपुर, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना-मेसरा और टाटीसिल्वे होते रांची तक का सफर करेगी. इस रूट पर विस्टाडोम से यात्री सफर का पूरा आनंद ले पाएंगे. रास्ते में पड़ने वाले मनोरम और प्राकृतिक सौंदर्य को महसूस कर सकेंगे. रांची रेल डिवीजन के पदाधिकारियों के अनुसार यह पहला मौका होगा, जब किसी ट्रेन में विस्टाटोम कोच लगाया जा रहा है. कोच को जोड़ने के पीछे पर्यटन को बढ़ावा देना मकसद है. इसकी सीटों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 180 डिग्री पर घूम सकेगी. इसके अलावा शानदार पुश बैक होगी.