Patna : केंद्रीय कानून मंत्रालय ने पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पटना हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली के सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनने के बाद की गई है। मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, जस्टिस पंचोली शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
न्यायिक कार्यों का नेतृत्व करेंगे जस्टिस बजंथरी
जस्टिस पीबी बजंथरी के नेतृत्व में अब पटना हाईकोर्ट में सभी न्यायिक कार्य, अधिवक्ताओं और आम जनता से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। कोर्ट में दायर सभी मामले अब उनके नाम से दर्ज किए जाएंगे। जस्टिस बजंथरी की निष्पक्ष और न्यायपूर्ण कार्यशैली के लिए उनकी ख्याति है, और विशेषज्ञों का मानना है कि उनके अनुभव से हाईकोर्ट की कार्यप्रणाली को और मजबूती मिलेगी।
जस्टिस पंचोली की सुप्रीम कोर्ट नियुक्ति पर हर्ष
जस्टिस विपुल एम पंचोली की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से न्यायिक समुदाय में खुशी की लहर है। 28 मई 1968 को अहमदाबाद में जन्मे जस्टिस पंचोली ने सेंट जेवियर कॉलेज, अहमदाबाद से इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातक और बाद में कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने 1991 में गुजरात हाईकोर्ट में वकालत शुरू की और लंबे समय तक सरकारी अधिवक्ता के रूप में कार्य किया। विशेषज्ञों का अनुमान है कि जस्टिस पंचोली अक्टूबर 2031 से मई 2033 के बीच भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाल सकते हैं।
जस्टिस पंचोली के सम्मान में विदाई समारोह
जस्टिस पंचोली के सम्मान में गुरुवार को पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन में सुबह विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता, बार काउंसिल के सदस्य और सरकारी वकील उपस्थित रहेंगे। बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, स्टेट बार काउंसिल अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, महाधिवक्ता पीके शाही, वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा और सरकारी वकील अरविन्द उज्ज्वल सहित कई कानूनी हस्तियों ने जस्टिस पंचोली को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जस्टिस बजंथरी से हाईकोर्ट को नई दिशा
न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी लंबे समय से पटना हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अपने निष्पक्ष निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। उनकी नियुक्ति से हाईकोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी कार्यशैली और अनुभव से कोर्ट को और मजबूती मिलेगी।
Also Read : बिहार में आतंकियों की घुसपैठ, हाई अलर्ट जारी