राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर 73 पदों पर भर्तियां

JoharLive Desk

राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एनआईटी), जमशेदपुर ने गैर-शैक्षणिक पदों पर 73 रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों  को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।  रिक्त पदों में डिप्टी लाइब्रेरियन जूनियर इंजीनियर, टेक्निशियन समेत कई पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी चार अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट 15 अक्टूबर तक डाक से संस्थान को भेजना होगा। अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं :  

ग्रुप-ए के पद
– डिप्टी लाइब्रेरियन, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस/ इंफॉर्मेशन साइंस/ डॉक्यूमेंटेशन साइंस में पीजी डिग्री प्राप्त हो।  या
– किसी भी विषय में पीजी डिग्री हो। साथ ही लाइब्रेरी साइंस/ इंफॉर्मेशन साइंस/ डॉक्यूमेंटेशन साइंस में बैचलर डिग्री हो।
– कंप्यूटर एप्लीकेशन या लाइब्रेरी ऑटोमेशन में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। या पीजी डिप्लोमा हो।
– पद से संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 78,800 रुपये।
आयुसीमा : अधिकतम 50 वर्ष।
– मेडिकल ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो।   साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।
वेतनमान : 56,100 रुपये।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्ष।

ग्रुप-बी के पद
सुपरिंटेंडेंट, पद : 05 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
– साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन, वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेड शीट की जानकारी होनी चाहिए।
वेतनमान : 35,400 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।

टेक्निकल असिस्टेंट/जूनियर इंजीनियर/एसएएस असिस्टेंट, पद : 22 (अनारक्षित-11)
योग्यता (टेक्निकल असिस्टेंट) : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी के साथ बीई/बीटेक या एमसीए की डिग्री हो। या
– इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा प्राप्त हो। या
– प्रथम श्रेणी के साथ बीएससी या एमएससी की डिग्री हो।
जूनियर इंजीनियर : सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री या तीन डिप्लोमा हो।
– एसएएस असिस्टेंट : फिजिकल एजुकेशन में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर डिग्री हो। साथ ही खेल/ड्रामा/म्यूजिक/फिल्म्स/पेंटिंग/फोटोग्राफी गतिविधियों में भाग लेने का अच्छा रिकॉर्ड हो।
वेतनमान : 35,400 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
ग्रुप-सी के पद
सीनियर टेक्निशियन, पद : 11 (अनारक्षित : 07)
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों और साइंस विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की हो। या
– न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं पास हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में एक साल का आईटीआई कोर्स या उच्च शिक्षा प्राप्त हो। या
– न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो और संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो। या
– तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त हो।
वेतनमान : 25,500 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष।
टेक्निशियन, पद : 22 (अनारक्षित :11)
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों और साइंस विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की हो। या
– न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं पास हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में एक साल का आईटीआई कोर्स या उच्च शिक्षा प्राप्त हो। या
– न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो और संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 21,700 रुपये।
जूनियर असिस्टेंट, पद : 15 (अनारक्षित : 08)
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं के साथ 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड हो।
साथ ही कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट की अच्छी जानकारी।
आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 21,700 रुपये।
चयन प्रक्रिया
स्क्रीनिंग के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ लिखित परीक्षा/ कंप्यूटर स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
जरूरी सूचनाएं
– सभी पदों के लिए अधिकतम आयु में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल और ओबीसी आवेदकों को तीन साल की छूट दी जाएगी।
– पदों की संख्या आवश्यकतानुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
– हर पद के लिए अलग आवेदन करना होगा और आवेदन शुल्क चुकाना होगा।
– एक बार आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद उसमें सुधार नहीं किया जा सकेगा, इसलिए सावधानीपूर्वक फॉर्म को भरें।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (क्रीमी लेयर) वर्ग
– ग्रुप-ए पदों के लिए : 2000 रुपये।
– ग्रुप-बी पदों के लिए : 1000 रुपये।
– ग्रुप-सी पदों के लिए : 500 रुपये।
– शुल्क का भुगतान एसबीआई कलेक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
– एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऑनलाइन भुगतान का लिंक :
– www.onlinesbi.com/sbicollect/icollecthome.htm
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.nitjsr.ac.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। नए पेज पर क्रम संख्या-1 के तहत दिए नोटिफिकेशन लिंक Advertisement for appointment of Non-teaching posts पर क्लिक करें।
– इससे नया पेज खुल जाएगा। यहां एडवर्टाइमेंट लिंक दिए गए हैं। इन पर क्लिक करें और ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।  योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए Annexure. – I.PDF लिंक पर क्लिक करें।
– ऑनलाइन आवेदन के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। फिर अप्लाई ऑनलाइन फॉर नॉन टीचिंग पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।
– नए पेज पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए दाईं ओर दिए क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और इस प्रक्रिया को पूरा करें।
– इससे एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल पर प्राप्त होंगे। इनकी मदद से लॉगइन करें। इसके बाद निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
– आवेदन के दौरान प्राप्त लिंक से सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी को स्कैन कर अपलोड करें।
-अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन जमा कर दें। फिर भरे हुए ऑटो जेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
– इस प्रिंटआउट को मांगे गए शैक्षणिक और व्यक्तिगत दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ तय पते पर रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेज दें।
– लिफाफे के ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ……………….. (आवेदित पद का नाम) और एप्लीकेशन नंबर…………………….. अवश्य लिखें।
खास तिथियां
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 04 अक्टूबर 2019 (शाम 5 बजे तक)
– प्रिंटआउट स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर 2019
यहां भेजें प्रिंटआउट : रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर-831014, झारखंड
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.nitjsr.ac.in
ईमेल :  [email protected]