Ramgarh : रामगढ़ जिले में 66,316 फर्जी या अपात्र राशन कार्ड धारकों की पहचान हुई है। इन लोगों के नाम जल्द ही राशन कार्ड सूची से हटाए जाएंगे। जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से यह कार्रवाई केवाईसी प्रक्रिया के तहत की जा रही है।
फर्जीवाड़े में शामिल लोग:
- जिनकी सालाना आय 6 लाख रुपये से अधिक है
- जिनका जीएसटी टर्नओवर 25 लाख से अधिक है
- सरकारी कर्मचारी
- फोर व्हीलर मालिक
- मृत व्यक्ति जिनके नाम पर अभी भी राशन उठाया जा रहा
- 18 वर्ष से कम उम्र वाले
- एक से ज्यादा राशन कार्ड रखने वाले
- पिछले 6-12 महीनों से राशन नहीं लेने वाले
केवाईसी में हुआ खुलासा:
जैसे ही आधार कार्ड नंबर डाला गया, उससे जुड़े पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सामने आ गए, जिससे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसके अलावा डुप्लीकेट राशन कार्ड और मृत व्यक्तियों के नाम पर भी राशन उठाने के मामले सामने आए हैं।
प्रखंडवार आंकड़े:
- गोला: 17,002
- मांडू: 15,552
- पतरातू: 13,967
- दुलमी: 6,001
- रामगढ़: 5,401
- चितरपुर: 5,499
- रामगढ़ छावनी परिषद: 2,894
विशेष तथ्य:
- गोला में 1,019 मृत लोगों के नाम पर राशन उठाया गया।
- मांडू में 1,725 और पतरातू में 1,396 मृतकों के नाम पर भी राशन उठाने के मामले सामने आए हैं।
- कई लोग ऐसे भी हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है, लेकिन वे हकीकत में जीवित नहीं हैं।
वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत टोपो ने बताया कि सभी मामलों की पुष्टि आधार कार्ड से हो चुकी है। डीलर और जनप्रतिनिधियों की मदद से घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। सत्यापन के बाद सभी फर्जी नाम राशन कार्ड सूची से हटा दिए जाएंगे।
Also Read : गुमला सदर अस्पताल के एसएनसीयू में खराबी, 28 नवजात शिशु रांची रिम्स रेफर
Also Read : हजारीबाग में एक्सीडेंट, कार की टक्कर से छात्र की मौ’त
Also Read : शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, ग्लोबल संकेत सकारात्मक
Also Read : सरपंच की गो’ली मा’रकर ह’त्या, इलाके में तनाव
Also Read : धनबाद में बड़ा हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका