Ranchi : मॉनसून से पहले रांची नगर निगम पूरी तरह एक्शन मोड में है। जलजमाव और गंदगी की समस्याओं से निपटने के लिए निगम ने शहर के हर गली-मुहल्ले में सफाई अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। इस सिलसिले में गुरुवार को निगम के उप प्रशासक रविंद्र कुमार ने सभी सुपरवाइजरों के साथ अहम बैठक की। बैठक में निर्देश दिया गया कि मॉनसून से पहले शहर की सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए, खासकर उन मुहल्लों में जहां पिछले साल जल जमाव की समस्या सामने आई थी। जरूरत पड़ने पर स्लैब हटाकर भी नालियों की पूरी सफाई की जाएगी।
खुले नालों की होगी बैरिकेडिंग
उप प्रशासक ने कहा कि खुले नालों का सर्वे किया जाए और खतरनाक नालों की बैरिकेडिंग कर “यह नाला खतरनाक है” बोर्ड लगवाया जाए। इंफोर्समेंट टीम को निर्देश मिला है कि नालों पर अतिक्रमण की स्थिति में उसे तुरंत हटाया जाए।
नागरिक कर सकते हैं शिकायत
नगर निगम ने शहरवासियों से भी सहयोग की अपील की है। यदि किसी गली या मुहल्ले में नाली जाम है या जल जमाव की समस्या है, तो वे कंट्रोल रूम नंबर 18005701235 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। निगम द्वारा शिकायत के तुरंत बाद कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : JAC 10th 12th Results 2025: जल्द जारी होंगे नतीजे… जानें Details
Also Read : कनाडा में सिख व्यवसायी हरजीत सिंह की गो’ली मा’रकर ह’त्या, बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
Also Read : नवादा में पुलिस टीम पर हमला, ASI घायल
Also Read : ऊपर-नीचे हुई घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत, जानें अपने शहर का रेट