हेल्थ सेंटर में नहीं उठाया फोन, मुखिया ने निजी वाहन से गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल

गुमला : जिले के डुमरी में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की एक बार फिर पोल खुल गई है, जहां एक ओर स्वास्थ्य केंद्र में फोन नहीं उठाया गया, और इधर प्रसव पीड़ा से महिला तड़पती रही. वहीं, दूसरी ओर जुरजू मुखिया ने अपने निजी वाहन से महिला को अस्पताल पहुंचाया. इस तरह मुखिया ने जहां मानवता की मिसाल पेश की है. वहीं, दूसरी ओर डुमरी हेल्थ सेंटर की लापरवाही सामने आई है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, डुमरी के जुरमू दोदरिया गांव में एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. इसकी सूचना मजदूर संघ के जुमन खान को हुई तो उन्होंने स्वास्थ केन्द्र डुमरी के प्रबंधक को फोन किया. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. बल्कि बाद में फोन बंद कर दिया. इसके बाद जुरमु के मुखिया प्रदीप मिंज ने अपने वाहन से पीड़ित महिला को अस्पताल पहुंचाया. मजदूर संघ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की शिकायत डीसी और सिविल सर्जन से करने की बात कही है. बहरहाल सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का लाख दावा करे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे ही है.