Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख से ठीक पहले महागठबंधन में सीटों का बंटवारा देर रात तय हो गया। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी, जो अब तक 40 से अधिक सीटों की मांग पर अड़े थे, आखिरकार 15 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस समझौते के तहत राजद ने मुकेश सहनी को भविष्य में राज्यसभा की एक सीट और विधान परिषद में दो सीटें देने का आश्वासन दिया है। इन वादों के बाद उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया। हालांकि महागठबंधन के अन्य सहयोगी दलों की सीटों की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है, जिससे नामांकन के आखिरी दिन भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
पिछले चुनाव में कम सीटें मिलने पर मुकेश सहनी ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था। उस समय उनकी पार्टी के चार विधायक जीते थे, लेकिन बाद में सभी भाजपा में शामिल हो गए, जिससे उनकी राजनीतिक ताकत काफी कमजोर हो गई। इसके बावजूद इस बार भी वे अधिक सीटों पर अड़े रहे, पर अंततः तेजस्वी यादव के दबाव में उन्हें समझौता करना पड़ा।

Also read:घाटशिला उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने किया नामांकन