Patna : बिहार की राजधानी पटना में रविवार को मुहर्रम के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर ताजिया जुलूस पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग लाठी, भाला और तलवार जैसे हथियारों के साथ राबड़ी देवी के आवास के पास जमा हुए। लालू प्रसाद के बुलावे पर इन लोगों को आवास के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई, जहां उन्होंने हथियारों के साथ करतब का प्रदर्शन किया।
मुहर्रम ताजिया जुलूस लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचा। #Moharam
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) July 6, 2025
राबड़ी देवी ने की पूजा
मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है, जिसमें शिया समुदाय पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करता है। हर साल की तरह इस बार भी लोग ताजिया जुलूस लेकर राबड़ी आवास पहुंचे। राबड़ी देवी ने ताजिया की पूजा की और इसके बाद मुस्लिम समुदाय ने लालू के सामने हथियारों के करतब पेश किए। हालांकि, यह इलाका VVIP जोन है, जहां मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों के आवास हैं।
लालू यादव के घर सैकड़ों लोग ताजिया जुलूस लेकर पहुंचे। राबड़ी देवी ताजिया की पूजा करती दिखीं, पास में बैठे थे लालू यादव। लावार और लाठी-डंडे के साथ लोग जुलूस में शामिल हुए।#LaluYadav #RabriDevi #MuharramJuloos #TaziaProcession #BiharNews #PatnaUpdates #RJD #TaziaPuja #BreakingNews… pic.twitter.com/VPEP7ueCBZ
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 6, 2025
Also Read : बिहार के इस जिले के शहरी विकास के लिए 36.4 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी, जल्द शुरू होगा काम