निलांबर-पीतांबर को 165वें शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि, 28 मार्च को सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग

बोकारो: जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तेनुघाट शहीद पार्क के समीप निलांबर-पीतांबर के आदमकद प्रतिमा पर गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर माला पहनाया. वहीं समिति के द्वारा सबसे पहले सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक डॉ लम्बोदर महतो को फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.

वहीं जिला परिषद सदस्य माला देवी, जिला परिषद सदस्य अमर दीप महराज, समाज के जिला अध्यक्ष सहदेव गंझु के साथ समाज सेवी नारायण प्रजापति ने मंच साझा किया. वहीं बारी-बारी से वक्ताओं ने वीर निलांबर-पीतांबर के जीवनी पर प्रकाश डाला. सभी वक्ताओं ने बच्चों के शिक्षा पर जोर दिया. साथ ही 28 मार्च को शहीद दिवस के रूप में लागू करने और सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग रखी.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों व तीन पुलिस स्टेशनों में AFSPA को 6 महीने के लिए बढ़ाया

ये भी पढ़ें: एनएसपीएल क्रॉस कोर्ट ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप का आगाज, 18 राज्यों के खिलाड़ी कर रहे पार्टिसिपेट

ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड : 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू, 4 अप्रैल तक करें अप्लाई

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.88 लाख की लूट, इलाके में सनसनी

 

Exit mobile version