एनएसपीएल क्रॉस कोर्ट ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप का आगाज, 18 राज्यों के खिलाड़ी कर रहे पार्टिसिपेट

रांची: झारखंड में पहली बार एनएसपीएल क्रॉस कोर्ट ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. जिसका शुभारंभ गुरुवार 28 मार्च को BFCL के डायरेक्टर हरि बुधिया ने किया. यह चैंपियनशिप 28 मार्च से लेकर 31 मार्च 2024 तक चलेगा. इस चैंपियनशिप में 18 राज्यों के 118 खिलाड़ी पार्टिसिपेट कर रहे है. चार दिनों तक चलने वाले इस चैंपियनशिप में खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखाएंगे. टूर्नामेंट में बॉयज अंडर-11,13,15,17 और गर्ल्स में अंडर-11,13,15,17 खिलाड़ी भाग ले रहे है. टूर्नामेंट का फाइनल 31 मार्च को होगा. क्रॉस कोर्ट की श्वेता बुधिया ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और बेहतर खेल की अपेक्षा की. साथ ही कहा कि नेशनल लेवल के इंवेंट से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है. आने वाले इवेंट्स में भी इसका फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. लगातार ट्रेनिंग का फायदा उन्हें मिलेगा.

ये भी पढ़ें: डीसी व एसपी ने किया हजारीबाग सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण, अलर्ट मोड पर रहने का दिया निर्देश

ये भी पढ़ें: अब इस तरीके से ‘एक्स’ यूजर्स को मिलेगा फ्री में BLUE TICK, एलन मस्क ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें: मनरेगा : केंद्र ने बढ़ाई मजदूरी, नोटिफिकेशन जारी, अब श्रमिकों को मिलेंगे ज्यादा पैसे

ये भी पढ़ें: नामकुम के लोवाडीह में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, कुख्यात शराब माफिया नरेश सिंघानिया सहित तीन गिरफ्तार

Exit mobile version