Deoghar : सावन के पावन महीने में देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिला प्रशासन के अनुसार, सावन की पहली सोमवारी से लेकर बुधवार तक कुल 4,75,659 श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया है।गुरुवार को भी बाबा नगरी में सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं, जिसमें श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से जल चढ़ाने के लिए लाइन में खड़े नजर आए।
DC ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
सावन मेले के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए देवघर के DC नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार देर रात कंपोजिट कंट्रोल रूम (CCR) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
DC ने कंट्रोल रूम में वायरलेस डिवाइस, चैनल, रेंज और अन्य उपकरणों की जानकारी ली और उन्हें बेहतर तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम भवन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था पर जोर
DC ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण और व्यवस्थित सुविधा मिले, ताकि वे सुखद अनुभव लेकर वापस लौटें। उन्होंने सीसीटीवी मॉनिटरिंग को लेकर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ-साथ असामाजिक तत्वों की गतिविधियां भी बढ़ सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें और माइक्रोफोन के माध्यम से लोगों को लगातार जागरूक करें।
प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Also Read : राजधानी के रिहायशी इलाके की एक दुकान में लगी आ’ग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Also Read : PM किसान योजना : 18 जुलाई को किसानों को मिल सकती है 20वीं किस्त
Also Read : म’र्डर के बाद पारस अस्पताल पहुंचे पप्पू यादव को नहीं मिली एंट्री, तेजस्वी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
Also Read : कोटक महिंद्रा बैंक की डिजिटल सेवाएं रहेंगी बंद, जानिए कब
Also Read : केंद्र सरकार का बड़ा एलान! 10 लाख लोगों को मिलेगी फ्री AI ट्रेनिंग, CSC से मिलेगी डिजिटल ताकत