Ranchi : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 7 अगस्त तक चलेगा। दो दिन (2 और 3 अगस्त) की छुट्टी के कारण यह सत्र कुल पांच दिनों का होगा। माना जा रहा है कि यह सत्र कई अहम मुद्दों पर गरमाया रहेगा, खासकर एसआईआर (SIR) को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो सकते हैं।
सर्वदलीय बैठक में बनी सहमति
सत्र शुरू होने से एक दिन पहले, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने हिस्सा लिया और सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से चलाने पर सहमति जताई।
SIR का विरोध करेगी सत्ताधारी गठबंधन
सत्ताधारी गठबंधन के घटक दलों झामुमो, कांग्रेस और राजद ने गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रणनीति बैठक की। इस बैठक में तय किया गया कि सत्र के दौरान SIR का पुरजोर विरोध किया जाएगा। CM हेमंत सोरेन ने कहा कि, “गठबंधन के सभी दल एसआईआर के खिलाफ हैं। ओबीसी आरक्षण और सरना धर्म कोड जैसे अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार चुप्पी साधे बैठी है।” कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि, “SIR के खिलाफ सदन के भीतर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके तहत 4 अगस्त को विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।”
पहले दिन की कार्यवाही
सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण (यदि आवश्यक हो) और शोक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके साथ ही राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियां सभा पटल पर रखी जाएंगी।
Also Read : झारखंड में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, 6 जिलों में येलो अलर्ट