Patna : बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र कल यानी सोमवार से शुरू हो रहा है, जो 25 जुलाई तक चलेगा। सत्र के पहले दिन राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके साथ ही राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों और विभिन्न समितियों की रिपोर्टें भी सदन के पटल पर रखी जाएंगी।
22 और 23 जुलाई को होंगे राजकीय विधेयक पेश
विधानसभा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 22 और 23 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे और सरकारी कामकाज निपटाया जाएगा। इसके बाद 24 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और फिर उस पर वोटिंग कराई जाएगी। उसी दिन विनियोग विधेयक भी पेश किया जाएगा।
25 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प पर होगी चर्चा
सत्र के अंतिम दिन 25 जुलाई को गैर सरकारी संकल्पों पर चर्चा की जाएगी। पूरे सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है, क्योंकि विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं, सरकार ने भी विपक्ष को जवाब देने के लिए रणनीति तैयार कर ली है।
Also Read : 301 दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेंगे सहायक उपकरण, 30 जुलाई से शुरू होंगे जांच शिविर
Also Read : CM नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चा तेज, JDU कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर