रांची: राजधानी रांची के सिंह मोड स्थित लटमा रोड पर बंदरों के आतंक ने लोगों की दिनचर्या को अस्तव्यस्त कर दिया है. इलाके में बंदर घरों में घुसकर सामानों को तोड़फोड़ कर रहे हैं और दरवाजों-खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. लटमा रोड नंबर 9 पर अजय कुमार वर्मा के घर में एक बंदर घुस आया, जिससे परिवार के सदस्य को दौड़ना पड़ा. किसी तरह अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद मोहल्ले के निवासी डर के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं. कई लोगों ने अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर ली हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को मोहल्ले में दो-तीन व्यक्तियों को बंदर ने काट लिया, वहीं शनिवार को भी कई अन्य लोगों को अपना निशाना बनाया. इससे मोहल्ले के लोग बेहद परेशान हैं.

