Bokaro : चिराचास थाना पुलिस ने टेक्निकल ब्रांच बोकारो से मिली सूचना के आधार पर साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने वैष्णवी कॉम्पलेक्स, डी-ब्लॉक की चौथी मंजिल स्थित एक फ्लैट में छापेमारी कर मोबाइल के जरिए ठगी कर रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने के बाद बीती रात करीब 10:30 बजे चिराचास थाना की टीम फ्लैट के लिए रवाना हुई। छापेमारी के दौरान सभी आरोपी मौके पर मौजूद मिले और मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों से ठगी करते पाए गए। इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर चिराचास थाना लाया गया।
इस मामले में चिराचास थाना कांड संख्या 03/26 के तहत भारतीय दंड संहिता (IPC) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मिथलेश कुमार झा (35) पारस नगर, मानगो, पूर्वी सिंहभूम; रोहित आर्यन (30) चांदनी चौक, शेखपुरा, बिहार; गुड्डु कुमार (37) नई सराय, बिहार शरीफ, नालंदा; प्रिंस कुमार (26) ग्राम-निमी, शेखोपुरसराय, शेखपुरा, बिहार; विकाश रविदास (31) रघुनाथपुर, भिलकी, सितामढ़ी, नवादा तथा टिंकु कुमार (24) मायाडीह, रजौली, नवादा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार प्रिंस कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 13 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, तीन अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड, 20 हजार रुपये नकद, आधार कार्ड, एचडीएफसी बैंक की पासबुक तथा हिसाब-किताब से जुड़ी पांच कॉपियां बरामद की हैं। पुलिस का मानना है कि इन सामानों का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जा रहा था।
इस कार्रवाई में सदर एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, चास डीएसपी रुपेंद्र कुमार राणा, चिराचास थाना प्रभारी पुष्पराज कुमार, तकनीकी शाखा बोकारो के अधिकारी एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह के मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : चाईबासा में दंतैल हाथी का आतंक जारी, तीन दिन से ड्रोन भी नहीं कर पा रहे ट्रैक


