Chatra : चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई। थाना से करीब पांच किलोमीटर दूर गोलकाबर गांव में स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) पर चार बाइक सवार अपराधियों ने धावा बोल दिया।
सेंटर संचालक विकास कुमार के मुताबिक, अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर उनसे करीब 70 हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही इटखोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीछा करते हुए अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, अपराधी दंदाहा घाटी होते हुए मयूरहंड के जंगल की ओर भाग निकले।

थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि लूट की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान संचालक का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
Also Read : राजगीर पुलिस अकादमी : 12 नए DSP का दीक्षांत समारोह, डीजी विजी ने कहा- ‘जनता की सेवा ही असली लक्ष्य’
Also Read : जमशेदपुर में छठ महापर्व पर जारी हुआ विशेष ट्रैफिक प्लान, भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री
Also Read : छठ व्रतियों को महज 11 रुपये में पूजन सामग्री दे रहा यूथ विंग, 301 परिवारों को मदद

