Johar Live Desk: ओडिशा के बरहमपुर में गणेश पूजा विसर्जन के दौरान एक 14 वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गया। नलिहाड़ गांव में यह हादसा तब हुआ जब बच्चा पेट्रोल से भरी मशाल में आग लगाकर स्टंट कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार, नाबालिग ने मशाल में फूंक मारकर आग को हवा में उड़ाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से उसके चेहरे, छाती और हाथों को पकड़ लिया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और घायल को बरहमपुर स्थित एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कटक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
नाबालिग के चेहरे, छाती और दोनों हाथ झुलस चुके हैं और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना परिवार और पूरे गांव के लिए चेतावनी है कि त्योहारों में स्टंट और जोखिम भरे कृत्यों से जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
Also read: गणपति विसर्जन में खूब थिरके गोविंदा-सुनीता, तलाक की अफवाहों पर लगा ब्रेक…