Koderma : कोडरमा में एक नाबालिग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है। जानकारी के अनुसार, युवती का पड़ोस के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। इस दौरान दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए, जिसके परिणामस्वरूप युवती गर्भवती हो गई। युवती के पिता ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि युवक ने उनकी बेटी को धोखे से अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती के माता-पिता को गर्भवती होने का पता चला, तो उन्होंने उससे पूछताछ की। युवती ने बताया कि दिनेश यादव नाम के युवक ने उसे गर्भवती किया। इसके बाद, युवती के पिता ने इस मामले को गांव वालों के सामने रखा। युवक के पिता ने इसे जानबूझकर फंसाने का आरोप लगाते हुए मामले को बेबुनियाद बताया।
नाबालिग युवती ने कोडरमा सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद, युवती के पिता ने थाना में आवेदन देकर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हाल ही में, गांव वालों ने युवक के पिता से एक बैठक की। बैठक में युवक के पिता ने कहा कि यदि बच्ची का डीएनए उनके बेटे के डीएनए से मेल खाता है, तो वे नाबालिग लड़की और उसके बच्चे को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि नाबालिग के पिता की ओर से दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक फिलहाल गांव से फरार है और उसे पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Also Read : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सरायकेला-चाईबासा बॉर्डर के जंगलों से मिले 44 पीस IED