Gopalganj : बिहार के गोपालगंज जिला में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शराब के साथ पकड़े गए एक नाबालिग को अदालत ने जेल नहीं, बल्कि पेड़ लगाने की सजा दी है। किशोर न्याय बोर्ड ने उसे 30 पेड़ लगाने और एक महीने तक उनकी देखभाल करने का आदेश दिया है। यह फैसला न केवल किशोर को समाज से जोड़ेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देगा।
हेडमास्टर करेंगे कार्य की निगरानी
यह घटना 13 अप्रैल 2025 की है। सजा का ऐलान बीते कल किया गया है। गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गांव से 135 बोतल शराब और एक बाइक के साथ एक नाबालिग को पकड़ा था। मामला किशोर न्याय बोर्ड में पहुंचा, जहां सुनवाई के दौरान नाबालिग ने अपनी गलती मान ली और माफी मांगते हुए सुधरने का वादा किया। इस पर बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट नीलेश भारद्वाज ने नाबालिग को जेल भेजने के बजाय एक रचनात्मक सजा सुनाई। अब यह किशोर भोरे प्रखंड के सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल, कुवाडीडीह में 30 पेड़ लगाएगा और उनकी देखभाल भी करेगा। इसकी निगरानी स्कूल के हेडमास्टर करेंगे।
एक माह बाद बोर्ड को रिपोर्ट सौंपेंगे हेडमास्टर
बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया कि किशोर को पेड़ लगाने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए वन विभाग को मुफ्त में 30 पेड़ उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। एक महीने बाद स्कूल के हेडमास्टर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंपेंगे। यह फैसला किशोर को उसकी गलती का अहसास कराने के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता सिखाएगा। यह सजा समाज के लिए भी एक सकारात्मक संदेश देती है।
Also Read : तेजस्वी यादव अपने बेटे इराज के साथ आज पहुंचेंगे पटना