Giridih : गिरिडीह जिले के बदडीहा राजकीयकृत मध्य विद्यालय में शुक्रवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार सहित जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री लिंडा, उपायुक्त और एसपी ने मिलकर छात्र-छात्राओं को साइकिल सौंपी।
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हर बच्चे को अवसर देना चाहती है। गांवों और दूर-दराज के इलाकों के बच्चों को स्कूल आने-जाने में सहूलियत हो, इसके लिए सरकार यह योजना चला रही है।
साइकिल मिलने से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने साइकिल पाकर खुशी जताई और पढ़ाई में और बेहतर करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और स्कूल के शिक्षकों ने भी भाग लिया। स्कूल परिसर में आयोजन को लेकर खास तैयारियां की गई थीं और आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Also Read : जामताड़ा के जगदीप हेंब्रम ने JPSC 2023 में हासिल की 66वीं रैंक, बने युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत
Also Read : दिलीप जायसवाल ने बतौर प्रेदेश अध्यक्ष पूरे किए एक साल, BJP से जोड़े 60 लाख नये सदस्य