कुड़ू में उग्रवादियों ने की फायरिंग, जेसीबी ऑपरेटर को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

लोहरदगा: जिले के कुड़ू में सोमवार को उग्रवादियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए जेसीबी के ऑपरेटर को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि कुड़ू प्रखंड के ब्लॉक मोड़ में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क रोजगार योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. सोमवार को वहां हथियार से लैस तीन उग्रवादी पहुंचे और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस फायरिंग में जेसीबी ऑपरेटर धीरज कुमार सिंह के बाएं हाथ में गोली लगी है. जिसके बाद उसे लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि सड़क निर्माण के काम का ठेका चरण महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन उग्रवादी पैदल निर्माण स्थल पर पहुंचे और जेसीबी को रुकवा कर फायरिंग की. जिससे ऑपरेटर धीरज कुमार सिंह के बाएं हाथ में गोली लग गई. इसके बाद वह जेसीबी स्टार्ट कर भागने लगे. इसपर उग्रवादियों द्वारा दोबारा फायरिंग की गई. वहीं घटनास्थल पर भाकपा माओवादी ने चार हस्तलिखित पर्चा छोड़ते हुए घटना की जिम्मेदारी ली है. पर्चा में लिखा है कि बिचौलिए-दलाल होश में आएं. घमंड में चूर रहकर पुलिस के साथ मिलकर गलत कार्य करना बंद करें.

ये भी पढ़ें: बेरमो प्रखंड कार्यालय में हुई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक, योजनाओं पर की गई चर्चा