Johar Live Desk : थाईलैंड के बैंकॉक में 21 नवंबर को मिस यूनिवर्स 2025 का भव्य फिनाले आयोजित हुआ। भारतीय समयानुसार यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता में मेक्सिको की फातिमा ने मिस यूनिवर्स 2025 का ताज अपने नाम कर लिया। फर्स्ट रनर-अप कोटे डी आइवर, सेकेंड रनर-अप वेनेजुएला और थर्ड रनर-अप फिलीपींस रहीं। भारत का प्रतिनिधित्व 22 वर्षीय मनिका विश्वकर्मा कर रही थीं, लेकिन वे टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं। टॉप 12 फाइनलिस्ट में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोट डी आइवर की प्रतिभागी शामिल थीं।
View this post on Instagram
मिस यूनिवर्स 2024 ने पहनाया ताज
मिस यूनिवर्स 2024 की विजेता डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग थीं, जिन्होंने पिछले वर्ष 16 नवंबर 2024 को यह खिताब जीता था। उन्होंने फिनाले में फातिमा को ताज पहनाकर नई मिस यूनिवर्स की घोषणा की।
View this post on Instagram
1952 से मिस यूनिवर्स संगठन महिलाओं को देता है विश्वस्तरीय मंच
1952 में स्थापित मिस यूनिवर्स संगठन दुनिया भर की महिलाओं को लीडरशिप, एजुकेशन, सोशल इम्पैक्ट, डाइवर्सिटी और पर्सनल डेवलपमेंट के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

विवादों में रहा मिस यूनिवर्स 2025
इस साल की प्रतियोगिता विवादों और धांधली के आरोपों के कारण चर्चा में रही। फाइनल से तीन दिन पहले जज और म्यूजिशियन उमर हार्फूच ने इस्तीफा दे दिया था। उनके बाद दूसरे जज, फ्रांसीसी फुटबॉल मैनेजर क्लाउड मैकेले ने भी अपना पद छोड़ दिया, जिससे विवाद और गहरा गया।
View this post on Instagram
फातिमा दो हफ्ते पहले भी विवादों में आई थीं
मिस मेक्सिको फातिमा बॉश फिनाले से दो सप्ताह पहले भी विवाद में आ गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार मिस यूनिवर्स की मेजबान नवात इत्सराग्रिसिल ने एक मीटिंग में फातिमा की पब्लिकली आलोचना की थी और लाइव स्ट्रीम के दौरान उन्हें “Dumbhead” कह दिया था। इससे नाराज़ होकर फातिमा ने मीटिंग से वॉकआउट कर दिया था। विवादों के बीच फातिमा ने अंततः मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
Also Read : BREAKING : झारखंड-बंगाल में कोयला कारोबारी के 42 ठिकानों पर ED की रेड, भारी मात्रा में कैश व जेवरात मिले

