Ranchi : चौकीदार बहाली के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा की तैयारी को लेकर आज रांची DC मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई।
परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के निर्देश
DC ने निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न हो। उन्होंने कहा कि सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षार्थियों को शौचालय, पेयजल, बिजली, पंखा जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। साथ ही, मेडिकल इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस और चिकित्सीय दल की तैनाती के भी निर्देश दिए गए।
RFID चिप से होगी परीक्षा, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था
चौकीदार नियुक्ति के लिए खेलगांव में शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें RFID चिप के माध्यम से पारदर्शी तकनीकी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। DC ने हाइट मेजरमेंट, रजिस्ट्रेशन और अन्य सभी प्रक्रियाओं को फूलप्रूफ बनाने के निर्देश दिए।
ठगों से सावधान रहें – उपायुक्त की अपील
भजन्त्री ने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आएं जो परीक्षा में पास करवाने का दावा करता है। उन्होंने कहा कि चयन पूरी तरह योग्यता के आधार पर हो रहा है, और इसमें किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा।
टंकण त्रुटि से प्रभावित अभ्यर्थियों को राहत
समिति ने टंकण त्रुटि से प्रभावित चार अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा में शामिल करने का निर्णय लिया है:
तीन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में कोटि में गलती से अनुसूचित जाति लिखा गया, जबकि वे अनुसूचित जनजाति से हैं। उनके अंक एसटी कट-ऑफ से अधिक हैं।
एक अभ्यर्थी का EWS प्रमाण पत्र था, लेकिन कोटि सामान्य अंकित हो गया था। उसके अंक भी EWS कट-ऑफ से अधिक हैं।
समिति ने इन अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल करने की अनुमति दे दी है। चौकीदार बहाली प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही है। प्रशासन तकनीकी और आधारभूत स्तर पर सभी तैयारियां कर रहा है ताकि परीक्षा निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
इस बैठक में रांची DIG-सह-SSP चंदन सिन्हा, ग्रामीण SP सुमित अग्रवाल, SDO उत्कर्ष कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Also Read : पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला जिंदा कारतूस
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी
Also Read : CM नीतीश आज महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी
Also Read : जम्मू-कश्मीर: 19 मई से फिर खुलेंगे सीमावर्ती इलाके के स्कूल
Also Read : मयंक यादव फिर से चोटिल, IPL 2025 से बाहर – NCA और BCCI पर उठे सवाल
Also Read : पैक्स अध्यक्ष के बेटे की गो’ली मा’रकर ह’त्या, बाइक ओवरटेक कर दिया घटना को अंजाम
Also Read : नगर निगम एक्टिव मोड में, मॉनसून से पहले नालियों की सफाई