Medical News: झारखंड पर केंद्र मेहरबान, 19 जगहों पर बनायेगा 50 बेड वाले रीजनल अस्पताल

रांची : कोविड के बाद सरकार का फोकस स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का है. इसके लिए केंद्र सरकार नई योजनाएं दे रहा है. वहीं नए हॉस्पिटलों के निर्माण भी कराए जा रहे है. जिससे कि भविष्य में कोविड जैसी जानलेवा बीमारी भी आ जाए तो उससे निपटने के लिए अलग से तैयारी न करनी पड़ी. ऐसे में केंद्र ने इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज के फेज-2 के तहत राज्यभर में 19 रीजनल हॉस्पिटल संचालन की योजना बनाई है. जिसके निर्माण के लिए 66 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है. वहीं इसके संचालन के लिए भी 17,64,47,000 रुपए की मंजूरी दी गई है. जिससे कि मरीजों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. मेडिकल इक्विपमेंट के अलावा फायर फाइटिंग के भी इंतजाम इन हॉस्पिटलों में होंगे.

 रिजनल हॉस्पिटल तोपचांची के लिए बनेगा वरदान

तोपचांची में 50 बेड के हॉस्पिटल के निर्माण की स्वीकृति दी है. इसके लिए 3.47 करोड़ रुपए किए जाएंगे. जिससे कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अपने घरों के आसपास ही मिल सकेगी. बता दें कि कोविड में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में काफी लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसके बाद सरकार स्वास्थ्य सिस्टम को दुरुस्त करने में लगा है. यह हॉस्पिटल खुल जाने से मरीजों को धनबाद और रांची की दौड़ लगाने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Weather : हवाओं का इशारा, दिवाली से पहले लुढ़का पारा, कंबल बनेगा सहारा