स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मझगांव पुलिस ने चलाया ई-पास अभियान, वाहनों की भी की गई जांच

Joharlive Team

चाईबासा। मझगांव थाना क्षेत्र में सरकार की ओर से घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन कराने के लिए गुरुवार को मझगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में दोपहिया, चार पहिया वाहन चालकों से ई-पास चेकिंग अभियान चलाया गया। मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे ने बताया कि सरकार की ओर से घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक लॉकडाउन का कड़ाई के साथ अनुपालन करवाया जा रहा है।

मझगांव थाना क्षेत्र झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित है जिसके कारण ओडिशा-बंगाल सहित अन्य राज्यों से वाहनों का आगमन होता रहता है, मेडिकल और खाद्य पदार्थ वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों की गहन जांच पड़ताल अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा और कहा कि क्षेत्र के लोग आवश्यक रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन करें और अति आवश्यक कार्य के लिए ही घर से निकले उस दौरान मास्क और सामाजिक दूरी का आवश्यक रूप से पालन करें. बेवजह घर से निकलने पर फाइन के साथ कार्रवाई भी की जा सकती है. मौके पर एएसआई रामानुज पाठक, एएसआई विजय कुमार द्विवेदी और अन्य पुलिस जवान उपस्थित थे।