Bangalore : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के हलासुरु गेट पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार आग इमारत के भूतल पर स्थित प्लास्टिक मैट के गोदाम में लगी थी।
मृतकों की शिनाख्त मदन सिंह (36) और सुरेश (34) के तौर पर की गई है, जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो सकी है। इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम था, जहां प्लास्टिक की चटाइयां रखी थीं। मदन सिंह राजस्थान के रहने वाले थे और अपनी पत्नी संगीता, बच्चों विहान और नितेश के साथ तीसरी मंजिल पर रहते थे। आग लगने से उनका परिवार और तीन मजदूर पहली मंजिल के गोदाम में फंस गए। पुलिस ने बताया कि मदन सिंह समेत तीन लोगों की मौत हो गई और उनके शव विक्टोरिया अस्पताल भेज दिए गए हैं।
आग से इमारत में घना धुआं भर गया, जिससे दमकल कर्मियों को अंदर घुसने में काफी परेशानी हुई। फिर भी, बचावकर्मियों ने किसी तरह इमारत में प्रवेश किया और तीन शवों को बाहर निकाला। आशंका है कि कुछ और लोग भी इस हादसे में फंसे हो सकते हैं। बचाव अभियान अभी जारी है।

चिक्कापेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आर.वी. देवराज ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इमारत में पांच से अधिक लोग मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इमारत का निर्माण गलत तरीके से किया गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने इसकी जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
Also Read : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और संजय सेठ पहुंचे नेमरा, दिशोम गुरु के श्राद्ध भोज में होंगे शामिल