Siwan : सिवान शहर के प्रमुख इलाकों में से एक, नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक पर स्थित नीलगगन रेमंड (Raymond) शोरूम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और शीशा तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। शोरूम में ज्यादातर कपड़े का सामान होने के कारण आग के तेजी से फैलने का खतरा था, लेकिन दमकलकर्मियों की फौरी कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।
AC ब्लास्ट से शुरू हुई आग
स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों के अनुसार शोरूम की तीसरी मंजिल पर लगे एक एयर कंडीशनर (AC) की किट में अचानक ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद धुंआ उठने लगा और आग तेजी से पूरे फ्लोर पर फैल गई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण AC में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी तकनीकी जांच जारी है।
शीशा तोड़कर दमकल टीम ने किया रेस्क्यू
शोरूम के मालिक को घटना की सूचना तब मिली जब वे दुकान खोलने के लिए रास्ते में थे। उन्होंने तुरंत चाबी लेकर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन आग के तेजी से फैलने के कारण फायर ब्रिगेड ने हथौड़े से शोरूम का बाहरी शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आग बुझाने में जुट गई। इस दौरान चार से पांच दमकल कर्मियों के हाथ शीशा तोड़ने के कारण जख्मी हो गए, लेकिन सौभाग्यवश कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
नुकसान का आकलन बाकी
शोरूम में मौजूद महंगे रेडीमेड कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जलने से भारी आर्थिक नुकसान की आशंका है। हालांकि, अभी तक नुकसान का सटीक आकलन नहीं हो सका है। आग से ज्यादा नुकसान धुंए के कारण हुआ, जिसे नियंत्रित करने और वेंटिलेशन देने में दमकल टीम को कई घंटों तक मेहनत करनी पड़ी।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम को भी बुलाया गया है। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की तत्परता की जमकर सराहना की, जिसके कारण आग को और फैलने से रोका जा सका। फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की गहन जांच में जुटे हैं और शोरूम मालिक द्वारा नुकसान की विस्तृत जानकारी दिए जाने का इंतजार किया जा रहा है।
Also Read : हथियार के फर्जी लाइसेंस पर कर रहे थे ड्यूटी, कई बंदूकें और गोलियां जब्त