Australia : ऑस्ट्रेलिया में एक 11 साल की बच्ची के साथ बहुत बुरा हुआ. उसने Snapchat पर एक अनजान आदमी को इसलिए दोस्त बना लिया क्योंकि वो अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ ऐप पर ज्यादा पॉइंट बनाने की रेस में थी.
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची और उसकी दोस्त के बीच स्नैप स्कोर को 1 लाख तक पहुंचाने की होड़ लगी थी. इसी चक्कर में बच्ची ने Snapchat के ‘क्विक ऐड’ फीचर का इस्तेमाल करके 23 साल के जय क्लैप नाम के एक आदमी को साल 2023 में जोड़ लिया. उस वक्त बच्ची का Snapchat पर नाम “अप्रैल” था.
क्लैप ने बच्ची को बताया कि वो सिर्फ 17 साल का है, जबकि असल में वो 23 साल का था. उसने अगले 12 दिनों तक Snapchat पर बच्ची से गलत बातें कीं. फिर वो बच्ची से उसके शहर के एक पार्क में तीन बार मिला और उसका यौन शोषण किया.
जज मार्कस डेम्पसी ने 23 साल के इस आदमी को घिनौने काम करने का दोषी पाया, जिसमें डिजिटल और पेनिट्रेटिव यौन हमला शामिल था. ‘डिजिटल पेनिट्रेशन’ का मतलब होता है उंगलियों या अंगूठे जैसे अंगों का इस्तेमाल करके किसी की योनि या गुदा में यौन रूप से प्रवेश करना.
क्लैप ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसे आठ साल दस महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. उसे चार साल आठ महीने तक पैरोल भी नहीं मिलेगी. उसे ऑस्ट्रेलिया की इस बच्ची और एक दूसरी लड़की के साथ भी ऐसा करने के लिए सजा मिली है.
Snapchat की पैरेंट कंपनी ‘स्नैप’ के एक अधिकारी ने कहा, “किसी भी बच्चे का यौन शोषण भयानक, गैरकानूनी और हमारी नीतियों के खिलाफ है.”
स्नैप स्कोर से पता चलता है कि कोई यूजर ऐप का कितना इस्तेमाल करता है. स्नैप भेजना और रिसीव करना, लगातार स्नैप भेजना और दोस्तों को जोड़ना – इन सब से पॉइंट मिलते हैं.
Snapchat का क्विक ऐड फीचर उन लोगों की लिस्ट दिखाता है जिन्हें ऐप के एल्गोरिदम के हिसाब से आपको दोस्त बनाना चाहिए, क्योंकि उनके और आपके इंटरेस्ट मिलते-जुलते हो सकते हैं.
इसके अलावा, Snapchat की गाइडलाइंस माता-पिता को सलाह देती हैं कि वो क्विक ऐड फीचर को बंद कर दें ताकि सिर्फ वही लोग उनके बच्चों को ऐप पर जोड़ सकें जिन्हें वो जानते हैं.
नवंबर 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूके पुलिस ने 2023-2024 में बच्चों के साथ यौन बातचीत के 7,000 मामलों में से 48 फीसदी Snapchat पर हुए थे.
इस साल दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया सरकार 16 साल से कम उम्र के लोगों के Snapchat इस्तेमाल करने पर रोक लगा देगी. अभी Snapchat पर अकाउंट बनाने के लिए कम से कम 13 साल की उम्र होनी चाहिए.
Also Read : पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला जिंदा कारतूस