Ramgarh : पतरातू थाना क्षेत्र के सांकुल आम बगीचा से रामगढ़ पुलिस ने दो अपराधियों को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। एसपी अजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने पतरातू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की। टीम ने सशस्त्र बल के साथ मिलकर आम बगीचा की घेराबंदी की। पुलिस को देख कुछ लोग भागने लगे, लेकिन दो को खदेड़कर पकड़ लिया गया। चार अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इरफान उर्फ रेहान और राजेश साव के रूप में हुई है, दोनों पतरातू के रहने वाले हैं। इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई। इनके खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे पाण्डेय गिरोह के सदस्य हैं और पतरातू ब्लॉक निवासी विशाल राम से हुए झगड़े का बदला लेने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव: दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान होगा और आसान, चुनाव आयोग ने दिए खास निर्देश