महिला सुरक्षा को लेकर शुरू हुआ महिला शक्ति पेट्रोलिंग, हेल्पलाइन नंबर जारी

सरायकेला: महिला सुरक्षा और महिलाओं पर लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए सरायकेला- खरसावां पुलिस की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है. जिले के आदित्यपुर थाने से महिला शक्ति पेट्रोलिंग योजना का शुभारंभ किया गया है. एसपी डॉ विमल कुमार ने महिला शक्ति पेट्रोलिंग टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उन्होंने बताया कि फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना की शुरुआत की गई है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9798302490 जारी किया गया है. कहीं भी महिला उत्पीड़न से संबंधित कोई शिकायत मिलने पर यह टीम त्वरित कार्रवाई करेगी. इस प्रोजेक्ट के सफल होने पर जिले के सभी थानों में लागू किया जाएगा. फिलहाल यह टीम आदित्यपुर, गम्हरिया, आरआईटी और कांड्रा में काम करेगी. इसमें आठ अधिकारी और कांस्टेबल की तैनाती की गई है. यह सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक कार्यरत रहेगी. इस मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में होटल का छज्जा गिरा, तीन घायल