Johar Live Desk : महाराजा ट्रॉफी टी20 की नीलामी में IPL के स्टार खिलाड़ियों ने जमकर धमाल मचाया। सभी टीमें इन बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए होड़ में थीं, जिसके चलते उन्हें मोटी रकम मिली।
देवदत्त पडिक्कल सबसे महंगे खिलाड़ी
RCB के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को हुबली टाइगर्स ने 13.20 लाख रुपये में खरीदा। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट के चौथे सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वहीं, एसआरएच के अभिनव मनोहर को भी हुबली टाइगर्स ने 12.20 लाख रुपये में साइन किया। केकेआर के मनीष पांडे को मैसूर वॉरियर्स ने 12.20 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।
राहुल द्रविड़ का बेटा रहा अनसोल्ड
नीलामी में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे। समित एक ऑलराउंडर हैं और पिछले सीजन में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 82 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाजी नहीं की थी। समित को 2024 में भारत की अंडर-19 टीम में चुना गया था, लेकिन चोट के कारण वह डेब्यू नहीं कर सके। अब वह 2026 अंडर-19 विश्व कप के लिए योग्य नहीं हैं।
सहवाग के बेटों दिल्ली प्रीमियर लीग में दिखाएंगे दम
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे, आर्यवीर और वेदांत, दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में धमाल मचाने को तैयार हैं। सलामी बल्लेबाज आर्यवीर को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, वेदांत पहले राउंड में अनसोल्ड रहे, लेकिन बाद में वेस्ट दिल्ली लायंस ने उन्हें 4.20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा, विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 1 लाख रुपये में खरीदा।
Also Read : बोकारो में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक ग्रामीण की भी मौत