Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने बुधवार को मधुकम तालाब में डूबे युवक सचिन चौरसिया के परिजनों से मुलाकात की। वह मृतक के पिता उमेश चौरसिया से मिलने श्रीनगर रोड नंबर 3, चटकपुर स्थित उनके बहनोई अनिल चौरसिया के आवास पर पहुंची।
सांसद डॉ. माजी के साथ कई सरकारी पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। उन्होंने परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घड़ी है और पूरा झामुमो परिवार उनके साथ खड़ा है।
महुआ माजी ने परिजनों को चार लाख रुपये की सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि “बेटा वापस नहीं आ सकता, लेकिन हम हर संभव मदद के साथ हमेशा परिवार के साथ रहेंगे।”

इस मौके पर वार्ड 28 की पूर्व पार्षद आशा देवी, पूर्व पार्षद अनिल गुप्ता, झामुमो नेता नंद किशोर सिंह चंदेल, मंटू वर्मा, अनीश वर्मा, अभिषेक गोस्वामी समेत मोहल्ले के कई लोग उपस्थित रहे।
Also Read : धनबाद के टुंडी में लापता किशोरी का श’व बरामद
Also Read : चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ को लेकर अलर्ट मोड में रांची नगर निगम, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Also Read : मंत्री और सचिव भी दोषी हैं बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने के : सरयू
Also Read : HIV पॉजिटिव ब्लड बच्चों को चढ़ाने के मामले की जांच शुरू, उच्च स्तरीय समिति कर रही तफ्तीश

