Ranchi : रांची जिले में एक बार फिर लंपी वायरस के लक्षणों ने दस्तक दी है। जिला पशुपालन विभाग के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में मवेशियों में इस संक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण पाए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी पशु की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी कविंद्र नाथ सिंह ने जानकारी दी कि संक्रमण के मामले जरूर सामने आए हैं, लेकिन हालात चिंताजनक नहीं हैं। उन्होंने बताया, “जहां भी लक्षण देखे गए हैं, वहां तत्काल प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जा रही है और टीकाकरण अभियान भी तेज़ी से चल रहा है।”
संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन (IAHP) की एक टीम जल्द ही प्रभावित इलाकों से नमूने इकट्ठा करेगी।
लंपी त्वचा रोग मुख्य रूप से मच्छर, मक्खी, जूं, ततैया के काटने और दूषित भोजन-पानी के माध्यम से फैलता है। इससे मवेशियों को बुखार आता है और उनकी त्वचा पर गांठें बन जाती हैं। कई मामलों में यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।
अधिकारियों के अनुसार, सबसे पहले चांडहो और अनगढ़ा क्षेत्रों से लक्षणों की खबरें मिली थीं, लेकिन वहां अब स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है ताकि बीमारी आगे न बढ़े।
Also Read : RJD नेता के बेटे की ह’त्या, बॉडी सरैया पुल के पास मिली