Johar Live Desk : नवंबर की शुरुआत के साथ ही देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किया गया है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत देते हुए इसकी कीमत में 5 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरें पहले जैसी ही बनी हुई हैं।
दिल्ली से लेकर पटना तक 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1590.50 रुपये, कोलकाता में 1694 रुपये, मुंबई में 1542 रुपये और चेन्नई में 1750 रुपये में उपलब्ध है। पहले इनकी कीमत क्रमशः 1595.50, 1700.50, 1547 और 1754.50 रुपये थी।
तेल कंपनियों के अनुसार, पिछले एक साल में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इन सिलेंडरों का इस्तेमाल मुख्य रूप से होटल, रेस्टोरेंट, बेकरी, ढाबे और छोटे उद्योगों में किया जाता है, जहां गैस की खपत अधिक होती है।

वहीं, 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, और लखनऊ में 890.50 रुपये में यह सिलेंडर मिल रहा है।
आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 8 अप्रैल 2025 को बदली गई थी, जब इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उससे पहले 30 अगस्त 2023 को केंद्र सरकार ने घरेलू गैस पर 200 रुपये की कटौती कर उपभोक्ताओं को राहत दी थी। तब से लेकर अब तक कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
Also Read : बछवाड़ा में आज प्रियंका गांधी की पहली रैली, महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में करेंगी प्रचार

