Ranchi : लातेहार पुलिस को राहुल दुबे गिरोह के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी सफलता हांथ लगी है। पुलिस ने गिरोह के आधा दर्जन अपराधियों को दबोचा है। गिरफ्तार लोगों में बालेश्वर कुमार उर्फ सत्या, शंकर महतो, मुकेश कुमार, मनोज कुमार साव, सागर कुमार और बबलू कुमार शामिल है। उक्त जानकारी लातेहार एसपी कुमार गौरव ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि राहुल दुबे गिरोह द्वारा ट्रांसपोर्टर और ठेकेदार को काम करने से रोका जा रहा था। जिसके बाद एसआईटी का गठन कर अपराधियों को विभिन्न जिलों से पकड़ा गया है।
कोयला साइडिंग पर काम करने गिरोह का मुख्य टारगेट
एसपी ने कहा कि गिरोह के अपराधियों का मुख्य टारगेट कोयला साइडिंग रहता है। बीते दिनों मगध कोलियरी, फूलबसिया साइडिंग और टोरी साइडिंग में हुए आगजनी और फायरिंग की घटना को राहुल दुबे गिरोह द्वारा अंजाम दिया था। गिरोह के सदस्य अपने मोबाइल में एक विशेष एप का इस्तेमाल करते है, जिससे आपस की बातचीत करने में इस्तेमाल करते है। बातचीत को लेकर सभी के मोबाइल से पुलिस को साक्ष्य भी मिले है।
Also Read : कोलेस्ट्रॉल कम करने में कारगर है अदरक, जानें इसके फायदे और सेवन का तरीका
Also Read : सरकारी स्कूल की जर्जर छत का प्लास्टर गिरा, टूटी कुर्सी-डेस्क, बच्चे…
Also Read : लोहरदगा में आकांक्षा हाट का शुभारंभ, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बेहतर बाजार
Also Read : गिरिडीह में 100 से अधिक दुकानों पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई