Patna : राजधानी पटना में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान तस्करों ने पुलिस वाहन पर ईंट-पत्थर फेंक कर हमला किया, जिससे स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, हमले के बावजूद पुलिस शराब की बड़ी खेप जब्त करने में सफल रही. फिलहाल जब्त शराब के कार्टनों की गिनती थाने में की जा रही है. घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के 70 फीट रोड की है.
गर्दनीबाग थानेदार प्रतोष कुमार ने हमले की बात से इनकार करते हुए मीडिया को कहा कि यह महज एक पीछा करने की कार्रवाई थी, जिसमें एक गाड़ी से हल्की टक्कर हुई थी. उन्होंने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई है. सूत्रों के अनुसार देर रात से ही तस्करों का पीछा किया जा रहा था. अहले सुबह तस्कर जैसे ही बाईपास की ओर भागने लगे, पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की. इसी दौरान तस्करों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई.
Also Read : न्यू मार्केट एरिया के पास मिला युवक का श’व, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : लैंड फॉर जॉब मामला : राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद सुनवाई आज
Also Read : अमेरिका ने हार्वर्ड पर कसा शिकंजा, विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक
Also Read : नशेड़ियों पर पुलिस का शिकंजा, छह गिरफ्तार
Also Read : कांस फिल्म फेस्टिवल में झारखंडी फिल्म ‘सुंडी’ का पोस्टर लॉन्च