Palamu : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक Infinix कंपनी का स्मार्टफोन, जिसमें अवैध हथियारों के साथ फोटो और एक काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या – JH03K 2136)। बरामद हुआ है।
मामले में 16 मई 2025 को थाना प्रभारी राजु कुमार गुप्ता को सूचना मिली कि कुछ युवक अवैध हथियारों के साथ ग्राम ढेला चौक के पास मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस दल ने छापेमारी की और तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में पलामू का रहने वाले अंकेश भुईयां (उम्र 25 वर्ष), कुलदीप कुमार (उम्र 18 वर्ष) और जितेन्द्र भुईयां (उम्र 18 वर्ष) शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी राजु कुमार गुप्ता, स०अ०नि० अजय कुमार, आ0-1552 बबन यादव, आ0-114 धिरेन्द्र कुमार और गृह रक्षक चालक-11815 रेहान अहमद शामिल थे। इस कार्रवाई से पुलिस ने एक संभावित आपराधिक घटना को समय रहते रोक लिया है और अवैध हथियारों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखी है।
Also Read : पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला जिंदा कारतूस
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी