बिहार में विधायक दल की बैठक खत्म, नीतीश को समर्थन देने भाजपा सीएम आवास रवाना  

पटना : भाजपा विधायक दल की बैठक समाप्त हो चुकी है. भाजपा अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद अब उन्हें अपना समर्थन देने मुख्यमंत्री आवास जा रही है. बता दें कि भाजपा विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता व विजय सिंह को उपनेता चुन लिया गया है. सभी भाजपा विधायक पार्टी कार्यालय से बस में बैठ के नीतीश को अपना समर्थन पत्र देने मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं.

बता दें कि नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है. खबर है कि नीतीश शाम तक एक बार फिर राज्यपाल से मिल सकते हैं जहां वो राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

फिलहाल, नीतीश कुमार कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. खबर है कि जेपी नड्डा दोपहर तक पटना पहुंचेंगे. बीजेपी सूत्रों की मानें तो बिहार में अगली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज ही होगा. जेपी नड्डा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल भी हो सकते हैं. शाम तक नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.