Patna : बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को STET परीक्षा को लेकर अपनी मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए डाकबंगला चौराहा होते हुए आगे बढ़ रहे थे, मौके पर मौजूद पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक का कोशिश की। लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद कुछ अभ्यर्थी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे, जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस कार्रवाई में कई अभ्यर्थियों को चोटें आईं हैं। लाठीचार्ज के बावजूद अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहे पर डटे हुए हैं, जहां पुलिस ने फिर से बैरिकेडिंग की है और वाटर कैनन की गाड़ी तैनात की गई है। प्रदर्शन में शामिल महिला और पुरुष अभ्यर्थी बैरिकेडिंग पर चढ़कर पोस्टर लहराते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में 5000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
Also Read : स्कूल कैंपस में मिली 8वीं के छात्र की बॉडी, मचा कोहराम