Latehar : जिले के लातेहार-महुआडांड़ सड़क पर बारेसांड घाटी में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया, जिससे सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है। यह मार्ग लातेहार और पलामू को छत्तीसगढ़ से जोड़ता है। भूस्खलन के कारण बड़ी संख्या में लोग सड़क पर फंस गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार को अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। उस समय घटनास्थल पर कोई गाड़ी मौजूद नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लेकिन कुछ ही देर में सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
पर्यटन पर असर
यह सड़क नेतरहाट, लोध फॉल और सुग्गा बांध जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों को भी जोड़ती है। ऐसे में पर्यटकों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम विपिन कुमार दुबे के निर्देश पर प्रशासन की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंच गई और सड़क की सफाई व राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जल्द ही यातायात बहाल होने की उम्मीद है।
Also Read : बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढ़ेर व 1 कोबरा जवान शहीद
Also Read : लुगुबुरु पहाड़ से भागा था इनामी नक्सली कुंवर मांझी, सुरक्षाबलों ने आज मार गिराया
Also Read : बिहार कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू, 19,838 पदों के लिए 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
Also Read : शेयर बाजार सपाट खुला, सेंसेक्स में हल्की गिरावट, निफ्टी स्थिर
Also Read : बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढ़ेर व 1 कोबरा जवान शहीद
Also Read : बोकारो में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर व कोबरा का एक जवान घायल
Also Read : पटना हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टला, पायलट की सूझबूझ से बची 173 यात्रियों की जान