Koderma : झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 18 में रिटायर्ड प्रोफेसर जुगल किशोर प्रसाद के घर बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने घर की खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर घुसने के बाद 15 लाख रुपये के जेवरात, ₹75,000 नकद और दो जोड़ी शर्ट की चोरी कर ली। प्रोफेसर प्रसाद ने बताया कि घर पर केवल वह और उनकी पत्नी रहते हैं। रोज की तरह रात को खाना खाकर सोने चले गए थे। बुधवार सुबह करीब 4 बजे उठकर जब बाहर के कमरे में गए, तो देखा कि खिड़की टूटी हुई थी और कमरा पूरी तरह बिखरा पड़ा था। अलमारी और लॉकर भी टूटा हुआ था।
चोरी की सूचना उन्होंने किरायेदारों और आस-पड़ोस के लोगों को दी, जिसके बाद तिलैया पुलिस को जानकारी दी गई। चोरी गए जेवरों में हीरे की अंगूठी, सोने की चेन, कंगन और नेकलेस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह सारा सामान अपनी बेटियों की शादी के लिए 20 वर्षों में इकट्ठा किया था, जिसकी अब चोरी हो जाने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।पुलिस जांच में सामने आया है कि चोरों ने केवल उसी कमरे को निशाना बनाया, जहां नगद और जेवरात रखे थे। बाकी कमरों को नहीं छुआ गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है।
Also Read : सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द
Also Read : IPL 2025 : ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी KKR और CSK, जानें पिच रिपोर्ट