कुलदीप यादव अपने विकेटों के शतक से चार कदम दूर

JoharLive Desk

नई दिल्ली: भारतीय टीम के धाकड़ गंेंदबाज और चाइनामैन से प्रसिद्ध कुलदीप यादव अपने विकेटों के शतक से बस चार कदम दूर हैं। भारत को वेस्टइंडीज अंतिम वनडे में कुलदीप की कोशिश होगी कि वह इस मैच में यह मुकाम हासिल कर लें। कुलदीप ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही पदार्पण किया था। उनके अभी 53 वनडे मैचों में 96 विकेट हैं। अगर कुलदीप बुधवार के मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वह इस मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ देंगे। शमी ने 56 मैचों में 100 का आंकड़ा छुआ था। भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।