Jamshedpur: जमशेदपुर के पारडीह काली मंदिर से भिलाईपहाड़ी तक एनएच-33 पर डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से जारी है और उम्मीद है कि यह अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा। 690.05 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में 65 जगहों पर पाइलिंग पूरी हो चुकी है और पिलर निर्माण का कार्य तेज़ी से चल रहा है। पिलरों के लिए 279 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है।
यह फ्लाईओवर दो स्तरों पर बनाया जा रहा है, जिसमें हर तल पर छह लेन होंगी—तीन आने के लिए और तीन जाने के लिए। इसकी लंबाई शुरू में पांच किलोमीटर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 10.21 किलोमीटर कर दिया गया है। यह एनएच-33 के 241.940 किलोमीटर से 251.961 किलोमीटर के बीच बनेगा। पिलर निर्माण में स्टील फाइबर रिइन्फोर्स्ड तकनीक का उपयोग हो रहा है, जिससे संरचना अधिक मजबूत बनेगी और पिलरों की संख्या कम रखी जा सकेगी। इस फ्लाईओवर को भविष्य के 50 वर्षों तक यातायात की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
परियोजना का काम एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के जिम्मे है। एनएचएआई की परियोजना निदेशक एकता कुमारी ने बताया कि कंपनी को तय समयसीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। शुरुआत में इस परियोजना की लागत 1,876 करोड़ रुपये आंकी गई थी, लेकिन समीक्षा के बाद इसे घटाकर 690.05 करोड़ रुपये कर दिया गया।