Patna : राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक खटाल संचालक को बीच सड़क पर गोलियों से छलनी कर दिया. बेतरह जख्मी खटाल संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना पटना के बाइपास इलाके की है.
बता दें कि इससे पहले दो दिन पूर्व ही राजधानी के पॉश इलाके में अपराधियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडीजी के सामने ही 10 राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी. अभी तक उस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पटना SSP ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो दारोगा, एक जमादार और तीन सिपाहियों समेत कुल छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
पुलिस अब इस ताजा वारदात की जांच में जुट गई है. इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. स्थानीय लोगों में बढ़ते अपराध को लेकर भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि अपराधी अब खुलेआम सड़कों पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
Also Read : युवक की गला रे’तकर ह’त्या, इलाके में सनसनी
Also Read : देश में कोरोना के मामले बढ़े, सात दिन में 752 नए संक्रमित
Also Read : जमीन के लफड़े में अधेड़ की ह’त्या, सोए में का’ट डाला
Also Read : झारखंड में आया कोरोना, रांची में मिला पहला मरीज…
Also Read : CM हेमंत सोरेन कल करेंगे हाई लेवल मीटिंग
Also Read : आदिवासी अधिकार, अस्मिता और सरना धर्म कोड को लेकर कांग्रेस ने किया बड़ा प्रदर्शन