Katihar : कटिहार के सांसद तारिक अनवर बाढ़ और कटाव से प्रभावित बरारी और मनिहारी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ धुरियाही पंचायत के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। दौरे के दौरान सांसद तारिक अनवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कीचड़ और पानी से भरे रास्ते को पार करने के लिए एक युवक के कंधे पर सवार दिखाई दे रहे हैं। यह घटना शिवनगर और सोनाखाल के पास की है, जहां गंगा नदी में जलस्तर घटने के साथ ही कटाव तेज हो गया है।
कटिहार के सांसद “तारिक अनवर” ! थोड़ा भी शर्म – लिहाज बाक़ी रहता, तो राजनीति छोड़ दिए होते ??
pic.twitter.com/CdTHMUezX4— Abhishek Singh (@Abhishek_LJP) September 8, 2025
कटाव क्षेत्र में पहुंचने के लिए कंधे का सहारा
गंगा नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद धुरियाही पंचायत में कटाव तेज हो गया है। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर सांसद तारिक अनवर रविवार को शिवनगर और सोनाखाल का जायजा लेने पहुंचे। कटाव स्थल तक पहुंचने के रास्ते में कीचड़ और पानी होने के कारण स्थानीय लोगों ने सांसद को अपने कंधे पर ले जाने की पेशकश की। वायरल वीडियो में सांसद को एक व्यक्ति के कंधे पर बैठे देखा गया, जबकि कुछ लोग उन्हें पकड़कर संतुलन बनाए रखने में मदद कर रहे थे।
सांसद का बयान
तारिक अनवर ने कहा, “हम कटाव क्षेत्र का जायजा लेने गए थे। रास्ते में कीचड़ और पानी था। स्थानीय लोगों ने कंधे पर ले जाने का अनुरोध किया, जिसे मैं ठुकरा नहीं सका। उनके कहने पर मैं कंधे पर बैठकर कटाव स्थल तक पहुंचा।” उन्होंने बताया कि धुरियाही पंचायत में बाढ़ से पहले भी कटाव हुआ था और अब सोनाखाल के पास पानी घटने के बाद कटाव और तेज हो गया है। बाढ़ का पानी अभी भी गांवों से पूरी तरह नहीं निकला है।
वायरल वीडियो से चर्चा
सांसद के कंधे पर बैठकर कटाव क्षेत्र का जायजा लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सांसद का कहना है कि उनका मकसद ग्रामीणों की समस्याओं को समझना और उनका समाधान ढूंढना है।
Also Read : चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का NDA पर हमला, बेरोजगारी और गरीबी पर पूछे 12 तीखे सवाल