शादी के सालगिरह पर हेमंत सोरेन से मिलने ईडी ऑफिस पहुंची कल्पना, सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर किया भावुक पोस्ट

रांची : शादी के 18वीं सालगिरह पर कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन से मिलने ईडी ऑफिस पहुंची. दोनों के बीच करीब 45 मिनट बातचीत हुई. इसके बाद कल्पना वहां से रवाना हो गई. साथ ही कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर भावुक पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमंत सोरेन ने झुकना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा. आज हमारी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमंत जी परिवार के बीच नहीं हैं. बच्चों के साथ नहीं हैं. विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे. मैं एक वीर झारखंडी योद्धा की जीवन साथ हूं. आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी. हेमंत की तरह विषय परिस्थितियों में भी मुस्कराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगीं.’

गौरतलब है कि शादी की सालगिरह पर हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन हर वर्ष शादी की सालगिरह पर मंदिर में पूजा अर्चना करने जाते थे. सीएम पद पर रहने के दौरान भी हेमंत सोरेन शादी की सालगिरह पर झारखंड के बाहर दूसरे राज्यों के पर्यटन स्थल और मंदिर पहुंचते थे. लेकिन इस साल हेमंत सोरेन जेल में है, जिससे पूरे परिवार में मायूसी है. शादी की सालगिरह पर पत्नी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने अपने पति के संघर्षो में साथ देने का वादा किया.

इसे भी पढ़ें: हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट : आज घटनास्थल पर जाएंगे सीएम मोहन यादव, मृतकों के परिवार को मिलेंगे 4-4 लाख