Ranchi : JSSC-CGL परीक्षा 2024 पेपर लीक मामले में झारखंड CID ने अपनी जांच पूरी कर ली है। जांच के बाद गौरव कुमार और अभिलाष कुमार के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। चार्जशीट में दोनों के खिलाफ वैज्ञानिक साक्ष्य और अन्य सबूत पेश किए गए हैं। साथ ही इस मामले में और किन-किन लोगों की संलिप्तता रही, इसकी जानकारी भी चार्जशीट में दी गई है।
हालांकि, कोर्ट ने अभी तक चार्जशीट पर औपचारिक संज्ञान नहीं लिया है, लेकिन जल्द ही कोर्ट की ओर से संज्ञान लेकर अन्य आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया जा सकता है। इससे पहले गौरव और अभिलाष की जमानत याचिका CID की विशेष अदालत ने खारिज कर दी थी।
गौरतलब है कि पिछले साल 21 और 22 सितंबर को राज्यभर में तीन पालियों में JSSC-CGL परीक्षा आयोजित की गई थी। इसी दौरान पेपर लीक और धन उगाही का मामला सामने आया था। जांच में पता चला कि एक संगठित गिरोह ने अभ्यर्थियों से परीक्षा प्रश्न पत्र पहले देने के नाम पर पैसे लिए। अब तक इस मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Also Read : अमिताभ बच्चन ने भारत की इकोनॉमी और अग्निवीरों के लिए सोशल मीडिया पर किया जोशीला पोस्ट
Also Read : झारखंड समेत देशभर में ITI संस्थानों की स्थिति गंभीर, ये कोर्स हो सकते हैं बंद
Also Read : सरकारी शिक्षक पर जानलेवा हमला, पुराने दोस्त ने रची साजिश
Also Read : गिरिडीह उसरी वाटर फॉल में युवक की डूबने से मौ’त
Also Read : शादी की खुशियां मातम में बदली, दो की मौ’त, छह जख्मी
Also Read : चेन्नई में लैंडिंग के समय दुबई की फ्लाइट पर चमकी लेजर बीम, एयरपोर्ट ऑथोरिटी कर रही जांच