झारखंड: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने आज सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में कुल 864 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। आयोग की ओर से यह परिणाम ऐसे समय में जारी किया गया है जब अभ्यर्थी पिछले दस महीनों से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे।
देखें लिस्ट:
गौरतलब है कि हाल ही में रिजल्ट की मांग को लेकर जेपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन शुरू किया था। आंदोलन को समर्थन देने डुमरी विधायक जयराम महतो भी पहुंचे थे। उन्होंने आंदोलनकारियों से मुलाकात कर राज्यपाल से इस विषय पर बात करने का आश्वासन दिया था।
इसके अगले ही दिन राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी बात सुनी और उसी समय जेपीएससी अध्यक्ष से भी चर्चा की। राज्यपाल ने उस दौरान ही यह भरोसा दिलाया था कि 10 दिनों के भीतर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आखिरकार आज JPSC ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर इस लंबे इंतजार को खत्म कर दिया।
आगे इंटरव्यू और अंतिम चयन प्रक्रिया को लेकर जल्द ही जानकारी जारी की जाएगी।