Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की 11वीं, 12वीं और 13वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो रही है। मुख्य परीक्षा में सफल 864 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। यह प्रक्रिया 23 जून तक चलेगी। इंटरव्यू सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और 100 अंकों का होगा।
इसके पहले दस्तावेज़ सत्यापन 9 जून से 22 जून तक किया जाएगा। यह प्रक्रिया आयोग कार्यालय में रोज़ाना सुबह 10 बजे से होगी। आयोग ने सभी उम्मीदवारों से समय पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की अपील की है।
आयोग ने उम्मीदवारों से जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने को कहा है। इसमें इंटरव्यू, दस्तावेज़ जांच और मेडिकल जांच की तारीखें दी गई हैं।
JPSC की 11वीं सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया 27 जनवरी 2024 से शुरू हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को हुई, जिसमें 7011 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए थे। मुख्य परीक्षा जून 2024 में हुई थी और उसका परिणाम 20 मई 2025 को जारी किया गया। अब इंटरव्यू के बाद अंतिम चयन किया जाएगा।
Also Read : झारखंड शराब घोटाला: 38 करोड़ से अधिक की हेराफेरी में 6 कारोबारियों को नोटिस
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बिहार का जख्मी जवान शहीद, बक्सर में आज होगा अंतिम संस्कार
Also Read : टोटो, बाइक और साइकिल की टक्कर में बुजुर्ग महिला की मौ’त